hi_tn/jdg/13/06.md

1.5 KiB

परमेश्‍वर का एक जन

“यह वह पुरुष है जिसे परमेश्‍वर ने भेजा था“।

जिसका रूप परमेश्‍वर के दूत का सा अति भययोग्य था

यहाँ “भयानक“ का अर्थ “डराना” था। कि मै उस से बहुत ड़र गया था क्योकि वह परमेश्‍वर के दूत की तरह दिखाई देता था”।

सुन

“सुनो”।

एक बेटा होगा

यह जन्म को दर्शाता है। कि “तेरा बेटा होगा”।

और न कोई अशुद्ध वस्तु खाना

यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि शारीरिक रुप से कोई भी अशुद्ध वस्तु मत खाना।

परमेश्‍वर का नाज़ीर रहेगा

इसका अर्थ यह है कि “वह परमेश्‍वर को समर्पित रहेगा”।

जन्म से मरण के दिन तक परमेश्‍वर का नाज़ीर रहेगा

यह सारी जिन्दगी को दर्शाता है कि “उसकी सारी उम्र”।