hi_tn/2ch/06/26.md

1.1 KiB

इस कारण आकाश इतना बन्द हो जाए कि वर्षा न हो,

इस वाक्य में “आकाश इतना बन्द हो जाए“ का अर्थ है कि आकाश से बारिश ना हो जैसे कि “जब तुम किसी भी तरह बारिश को गिरने नहीं देते”।

तेरे नाम को मानें,

उनके वचनों और उनके कार्यों के द्वारा, वे परमेश्‍वर और उनके अधिकार का सम्मान करते हैं।

वे अपने पाप से फिरें

“उन बुरे रस्तों को बंद करो”।

जो उनको वह भला मार्ग दिखाता है जिस पर उन्हें चलना चाहिऐ

उन्‍हें दिखाओं की सही तरीके से कैसे जीना है।