hi_tn-temp/jas/02/14.md

32 lines
2.1 KiB
Markdown

# हे मेरे भाइयों, यदि कोई कहे कि मुझे विश्वास है, पर वह कर्म न करता हो, तो इससे क्या लाभ?
याकूब इस प्रभावोत्पादक प्रश्न द्वारा अपने पाठकों को शिक्षा दे रहा है। आप इसका अनुवाद इस प्रकार कर सकते हैं, “मेरे विश्वासी भाइयों, यदि कोई कहे, मुझे विश्वास है और वह उसके अनुकूल काम न करे तो सब व्यर्थ है।”
# यदि कोई कहे
याकूब किसी के कथन का सीधा उद्धरण दे रहा है। “मुझे” अर्थात कहने वाले को।
# ऐसा विश्वास कभी उसका उद्धार कर सकता है?
याकूब के पाठकों की शिक्षा हेतु यह एक प्रभावोत्पादक प्रश्न है। “ऐसा विश्वास उसका उद्धार नहीं कर सकता है।”
# उसका उद्धार
“परमेश्वर के दण्ड से बचा सकता है।”
# यदि कोई भाई....तो क्या लाभ?
पद 15-16 एक प्रभावोत्पादक प्रश्न है जो याकूब के पाठकों को शिक्षा के लिए है। “यदि कोई भाई...किसी काम का नहीं।”
# भाई या बहन
“मसीह में भाई या बहन”
# तुममे से कोई उनसे कहे।
तुममे से कोई उनसे कहे। “तुम उससे कहो”
# मरा हुआ है।
मरा हुआ है। - “व्यर्थ है”