hi_tn-temp/act/17/05.md

2.2 KiB

डाह से भरकर

“डाह के कारण”

कई दुष्ट मनुष्यों को

“कुछ बुरे लोगों को।” यहाँ “मनुष्यों” का आशय विशिष्ट रूप से पुरुषों से है।

बजार से

“चीज़ों, मवेशियों, अथवा सेवाओं की ख़रीद-फरोख्त की जगह के लोग” (यूडीबी)

नगर में हुल्लड़ मचाने लगे

“नगर में हुल्लड़ करने लगे”

के घर पर चढ़ाई

“के घर पर हिंसात्मक कार्यवाही”

लाना चाहा

यह सर्वनाम बाजार के अविश्वासी यहूदी और दुष्ट पुरुष को दर्शाता है।

लोगों के सामने

“सार्वजनिक तौर पर निर्णय लेने के लिए सरकारी अथवा कानूनी तौर पर नागरिक लोगों के सामने”

नगर के हाकिमों के सामने

“नगर के हाकिमों की उपस्थित में”

ये लोग जिन्होंने

“ये लोग” से यहूदी लोगों का आशय पौलुस व सीलास से था।

उल्टा-पुल्टा कर दिया है

“उल्टा-पुल्टा करना” एक मुहावरा है, जिसका आशय “अस्त-व्यस्त करने से है” (यूडीबी)। पौलुस व सिलास के उपदेशों के प्रभाव को यहूदी अगुवे बढ़ा-चढ़ा कर बता रहे थे।

यासोन ने उन्हें अपने यहाँ उतारा

यहाँ पर संकेत मिलता है कि प्रेरितों के उपदेश से यासोन सहमत था..