hi_tn-temp/act/16/22.md

1.8 KiB

हाकिमों ने उनके कपड़े फाड़कर उतार डाले

हाकिमों ने पौलुस व सीलास के कपड़े फाड़ डाले

उन्हें बेंत मारने की आज्ञा दी

उन्हें बेंत मारने की आज्ञा दी “हाकिम ने सिपाहियों को पौलुस व सिलास को बेंत मारने की आज्ञा दी।”

बंदीगृह में डलवा दिया

“हाकिमों ने पौलुस व सीलास को बंदीगृह में डलवा दिया” या फिर, “हाकिमों ने सिपाहियों को आज्ञा दी कि वे पौलुस व सीलास को बंदीगृह में डाल दें।”

आज्ञा दी कि उन्हें चौकसी में रखें

“दरोगा को यह पक्का करने की आज्ञा दी कि वे बंदीगृह से बाहर न जाएँ।” बंदीगृह अथवा जेल में मौजूद सब लोगों की ज़िम्मेदारी दरोगा पर होती है।

कोठरी में रखा

कोठरी में बंद कर दिया

काठ में ठोंक

“काठ” का आशय लकड़ी के गुटके से है जिसके बीच में कैदी के पैर दाल कर कसने के लिए छेद होता है ताकि वो भाग न सके (यूडीबी)