1.1 KiB
1.1 KiB
आज्ञा
वैकल्पिक अनुवाद: “निर्देश” या “नीति”
तुम्हारे इकट्ठे होने से
वैकल्पिक अनुवाद: “एकत्र होने से”
तुम में फूट होती है
तुम में विभिन्न वर्ग हैं। एक वर्ग माननीय है (धनवानों का) तो दूसरा नगण्य (गरीबों का)
जो लोग तुम में खरे है। प्रगट हो जाएंगे
इसके संभावित अर्थ हैं 1) “तुम में सर्व प्रतिष्ठित विश्वासियों को लोग जान लें” या 2) “ कि मनुष्य उनमें उपस्थित अन्य जनों को स्वीकृति प्रदान करें”।
खरे
अधिकारी द्वारा स्वीकृत या कलीसिया द्वारा