# वह…अपने…उसने यह सारे शब्द परमेश्‍वर को दर्शाते हैं # भययोग्य भयानक # मनुष्यों “मानवता“ # उसने समुद्र को सूखी भूमि कर डाला; वे महानद में से पाँव-पाँव पार उतरे यह लाल सागर को पार करने की बात है # वे …उतरे यहाँ “वे” शब्द इस्राएल के लोगों को दर्शाता है जो परमेश्‍वर के लोग हैं # हम उसके कारण आनन्दित हुए यहाँ ”हम” इस्राएल के लोगों को दर्शाता है अर्थात उनके पूर्वज, दाऊद और उन लोगों को जिन से वो बात कर रहा था। # अपनी आँखों से जाति-जाति को ताकता है वह देखता है या परमेश्‍वर देखता है # विद्रोही अपने सिर न उठाए बागी लोग घमंड न करें