# समान्‍य जानकारी। यहोवा ने मुसा को यह बताना जारी रखा की लोगो को क्‍या करना है। # अनार। अनार एक गोल फल है जिसकी बाहरी परत लाल रंग कि होती है। # एक सोने की घंटियाँ और एक अनार। यह बागे के उपर बनाई गई बनावट को दर्षाता है। # हारून उस बागे को सेवा टहल करने के समय पहना करे। अर्थात जब हारून सेवा किया करे तब वह उसे पहना करे। # ताकि उसका शब्द सुनाई दे। इसका अर्थ यह है कि उन घंटियाँ की आवाज सुनाई पड़े। # इसलिए की वह मर ना जाए। अर्थात, परिणामस्वरूप वह मेरे निर्देशों की पालना ना करने के कारण नहीं मरेगा।