# यदि तुम में से कोई दुखी है तो वह प्रार्थना करे। “यदि कोई कष्टों से घिरा है तो वह प्रार्थना करे।” # यदि आनंदित है तो वह स्तुति के भजन गाये। “यदि कोई आनंदित है तो वह गाकर स्तुति करे।” # यदि तुम में कोई रोगी है तो कलीसिया के प्राचीनों को बुलाये। “यदि कोई रोगग्रस्त है तो वह कलीसिया के धर्मवृद्धों को बुलाकर” # विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जायेगा। विश्वासी रोगी के लिए प्रार्थना करते हैं तो परमेश्वर उनकी प्रार्थना सुनता है और रोगियों का रोग हर लेता है। “प्रभु विश्वासियों को विश्वास के साथ प्रार्थना करते सुनता है, वह रोगी का रोग हर लेता है।”