# x (पौलुस अपनी बात जारी रखता है) # तुम जो अब्राहम की संतान हो “अब्राहम के वंशज हो” (यूडीबी) # तुम्हारे पास इस उद्धार का वचन यहाँ “तुम्हारे” का आशय पौलुस और आराधनालय में उपस्थित सभी लोगों से है। # न उसे पहचाना “यीशु को न जाना” # तुम्हारे पास उद्धार का वचन भेजा गया “परमेश्वर ने उद्धार का वचन भेजा गया” # न भविष्यद्वक्ताओं की बातें समझी यहाँ पर आशय “भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तकों अथवा उनकी लिखी बातों” से है। # इसलिए उसे दोषी ठहराकर उनको पूरा किया “इसलिए यरूशलेम के अगुओं ने असल में ठीक वही किया जो भविष्यद्वक्ताओं ने कहा था कि वे करेंगे” # जो हर सब्त के दिन पढ़ी जाती हैं “जिन्हें हर सब्त के दिन पढ़ा जाता है”।