hi_tn-temp/act/13/21.md

28 lines
1.3 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2021-01-29 16:34:40 +00:00
# x
(पौलुस अपनी बात जारी रखता है)
# तब परमेश्वर ने चालीस वर्ष के लिए
“तब परमेश्वर चालीस साल की अवधि के लिए”
# दाऊद को उनका राजा बनाया
“परमेश्वर ने दाऊद को उनका राजा चुना”
# उनका राजा
अर्थात “इस्राएल का राजा” अथवा “इस्राएलवासियों पर राजा ठहराया”
# जिसके विषय में उनसे गवाही दी
“जिसके बारे में परमेश्वर ने कहा”
# मुझे एक मनुष्य, यिशै का पुत्र दाऊद,...मिल गया है
“मैं ने पाया है कि यिशै का बेटा दाऊद...”
# मेरे मन के अनुसार
मेरे मन के अनुसार अर्थात “एक ऐसा मनुष्य है, जो वही चाहता है जो मैं चाहता हूँ” (यूडीबी)।