hi_tn-temp/jas/05/07.md

20 lines
1.0 KiB
Markdown
Raw Permalink Normal View History

2021-01-29 16:34:40 +00:00
# धीरज धरो
“अतः धीरजधारक शान्त चित्त हो जाओ।”
# प्रभु के आगमन तक
अर्थात जब प्रभु यीशु अपना राज्य स्थापित करने इस पृथ्वी पर पुनः आयेगा और सबका न्याय करेगा। “मसीह के पुनः आगमन तक”
# किसान
याकूब विश्वासियों की तुलना किसानों से करता है कि धीरज के महत्व पर बल दे।
# अपने हृदय को दृढ़ करो
यह एक मुहावरा है जिसका अनुवाद हो सकता है, “समर्पित रहो” या “विश्वास दृढ़ रखो।”
# प्रभु का आगमन निकट है।
“मसीह शीघ्र ही आने वाला है।”