hi_tn-temp/act/11/01.md

28 lines
1.7 KiB
Markdown
Raw Permalink Normal View History

2021-01-29 16:34:40 +00:00
# और....
कहानी को आगे बढाने के लिए प्रयुक्त
# जो यहूदिया में थे
“जो यहूदिया प्रांत में थे”
# परमेश्वर का वचन मान लिया
यह यीशु मसीह के सुसमाचार पर अन्यजातियों द्वारा विश्वास करने, उन पर पवित्र आत्मा के उतरने व उनके द्वारा बप्तिस्मा लेने को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त की गयी अभिव्यक्ति है।
# और जब पतरस यरूशलेम में आया
यरूशलेम पहाड़ी पर स्थित है
# खतना किये हुए लोग
ऐसे यहूडी लोग जो यह सिखाते थे कि मसीह के अनुयायियों को खतना करवाना चाहिए और मूसा की व्यवस्था को पालन करना चाहिए
# उससे वाद-विवाद करने लगे
“वे उसके समक्ष मुद्दा उठा रहे थे”
# उनके साथ खाया
यहूदी व्यवस्था के अनुसार खतना किये लोगों का उन लोगों के साथ भोजन करना वर्जित था जिन्होंने खतना नहीं किया है